अब सरकारी स्कूलों में अफसर लेंगे क्लास, कलेक्टर ने की शुरुआत

Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढाई को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से एक नई पहल की गई है| अब से सभी सरकारी स्कूलों में प्रशासनिक अफसर बच्चों को एक्सट्रा क्लास देने जाएंगे| सोमवार को इस पहल की शुरूआत खुद भोपाल कलेक्टर तरूण पिथोडे ने की| कलेक्टर खुद नवीन अरेरा हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे और वहां पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया| 

जैसे ही कलेक्टर बच्चों की बीच पहुंचे तो बच्चों ने गुड मार्निंग बोलकर कलेक्टर का स्वागत किया| शहर के सबसे बडे मुखिया को अपने बीच पाकर सभी छात्र बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे| कलेक्टर की इस पाठशाला के दौरान कलेक्टर ने दसवीं क्लास के बच्चों को पढ़ाया, पढाई के दौरान ना केवल उन्होंने बच्चों को पढाया बल्कि बच्चों की रूचियों के बारे में भी जाना| उन्होंने बच्चों से पूछा कि आप अपने आने वाले भविष्य में क्या बनना चाहते हैं| इस पर किसी बच्चे ने डॉक्टर, कमांडो,  तो किसी ने आईएस आफिसर बनने की इच्छा जताई| 

MP


कलेक्टर ने दिए टिप्स 

इस दौरान जब उन्होंने बच्चों से यह सवाल किया कि उन्हे सबसे कठिन सबजेक्ट कौन सा लगता है तो बस इंग्लिश, मैथ्स और साइंस ही सबकी जुबान पर नजर आया| बच्चों की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने तीनों सबजेक्टों को पढ़ने के लिए टिप्स दिए| उन्होंने बच्चों को बताया कि गणित में ज्यादा प्रैक्टिस करें, ज्यादा सवाल हल करें, इससे फायदा होगा|  वहीं अंग्रेजी की मुश्किल ग्रुप डिस्कशन से जल्दी हल हो जाएगी| 


सभी अफसर पढ़ाएंगे 

अपनी क्लास खत्म करने के बाद तरुण पिथौड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो इसलिए इस प्रकार की शुरुआत की गई है। सभी सरकारी अफसर बच्चों को पढ़ाएंगे ताकि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट सुधारने में मदद हो सके|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News