भोपाल।
देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मशहूर फिल्म अभिनेता रज़ा मुराद भी कूद पड़े है।मुराद ने खुलकर CAA और NRC का विरोध किया है।उनका कहना है कि किसी को भी धर्म के आधार पर देश की नागरिकता देना बिल्कुल गलत है।वही उन्होंने सिंगर अदनाम सामी की भी नागरिकता पर सवाल उठाए है।
भोपाल पहुंचे रजा मुराद ने आज मीडिया से चर्चा के दौरान सिंगर अदनान सामी की नागरिकता पर भी सवाल उठाए।मुराद ने कहा कि अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुस्लिमों को नागरिकता नही दी जा रही है तो अदनान सामी को क्यो दी गई। अगर सिंगर अदनान सामी को नागरिकता दे सकते हैं तो बाकी लोगों को क्यों नहीं दे सकते।ये कानून हमारे संविधान के विपरीत है. सरकार को इस कानून को रोल बैक करना चाहिए।
वही फ़िल्म ‘छपाक’ और ‘तानाजी’ पर हो रही राजनीति पर मुराद ने कहा कि ऐसा देश मे बहुत कुछ हो रहा है जो नही होना चाहिए। बॉलीवुड सितारों की CAA की चुप्पी पर कहा कि अपनी अभिव्यक्ति को देश मे व्यक्त करने पर क्या होता है ये बात सबको पता है।