अब बिजली अमले के साथ दुर्व्यवहार करने या हमला करने वालों की खैर नहीं

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मियों से दुर्व्यवहार या मारपीट महंगी पड़ सकती है, पिछले कुछ दिनों से बिजली अमले पर बढ़ रही हमले की घटनाओ के बाद मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर संज्ञान लेकर तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, आईएएस संजय दुबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी अप्रिय स्थिति में बिजली कर्मियों का मनोबल नहीं गिरने दें तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने के लिए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से तत्काल सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग लें। यानि अगर फील्ड में ड्यूटी के दौरान ऐसी कोई स्थिति बनती है तो फौरन जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से बात करे।

यह भी पढ़े.. इंदौर : ISIS द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ड्रग को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमानक ड्रग जब्त, 2 गिरफ्तार

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सीहोर में बिजली चोरी पकडऩे गए बिजली अधिकारी एवं कर्मियों के साथ गुस्साए ग्रामीणों ने मारपीट कर दी, इतना ही नहीं कनिष्ठ यंत्री को उठाकर कुएं में फेंक दिया और पत्थर भी मारे, पिटाई से बचने के लिए अन्य कर्मचारी जान बचाकर खेत में भागे, वही पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत बिजली कर्मियों पर हमला करने, अभद्र व्यवहार कर शासकीय कार्य में बाधा डालने के दो मामले सामने आए हैं, पहले मामले में नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत गाडरवारा डिवीजन के ग्राम खुर्सीपार में कलाबाई कौरव के कृषि पंप कनेक्शन के बिजली बिल की 52 हजार 448 रुपये बकाया राशि, कई बार नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं कराई जा रही थी, बकाया राशि वसूलने के लिए कनिष्ठ यंत्री ग्रामीण मोनिका नामदेव द्वारा लाइन कर्मियों के साथ शासकीय वाहन से ग्राम खुर्सीपार जाकर 6 नग पाईप एवं 50 फुट तार की जप्ती बनाई गई, इस दौरान गिरिजा शंकर कौरव एवं अरविंद कौरव द्वारा महिला अधिकारी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई तथा बलपूर्वक जप्त सामग्री भी छीन ली गई। इन तमाम मामलों को देखते हुए पूर्व क्षेत्र कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां कहीं भी बिजली कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार अथवा मारपीट की घटना होती है तो तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए तथा उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News