एंबुलेंस पार्किंग में अड़ीबाजी, आयोग ने कमिश्नर से मांगा जवाब

Published on -

Bhopal Ambulance : भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल परिसर की एंबुलेंस पार्किंग में एंबुलेंस संचालकों से काॅन्ट्रेक्टर की अड़ीबाजी का खामियाजा मरीजों को भी भुगतना पड़ रहा है। ये काॅन्ट्रेक्टर एंबुलेंस संचालकों से दो हजार रूपये पार्किंग शुल्क के साथ-साथ हर ट्रिप का 50 प्रतिशत भी वसूल रहा है।

मप्र मानव अधिकार आयोग का नोटिस 

जिम्मेदारों की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी से मरीजों को एंबुलेंस सर्विसेज के लिये 40 प्रतिशत ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, भोपाल संभाग, भोपाल एवं संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, मप्र, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में पंद्रह दिन में जवाब मांगा है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News