एक माह की मासूम का शव घर की टंकी में मिला, बुधवार सुबह से लापता थी बच्ची

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। खजूरी थाना क्षेत्र में एक महीने की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ये बच्ची बुधवार सुबह 11 बजे से लापता थी और घरवाले उसे हर जगह तलाश रहे थे। लेकिन बच्ची सा शव घर में ही पांच सौ लीटर की टंकी में मिला जिसका ढक्कन ऊपर से बंद था।

मामला ग्राम डेहरिया का है जहां खजूरी निवासी सचिन मेवाड़ा नाम के किसान की एक महीने की बच्ची किंजल बुधवार से लापता थी। पहले तो बच्ची के घरवालों ने उसे आसपास ढूंढा लेकिन न मिलने पर थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने भी मासूम किंजल को तलाशा और इसी दौरान जब कमरे में ही रखी पानी की टंकी को खोला तो बच्ची का शव उसमें मिला। ये टंकी करीब तीन फीट ऊंची थी और पलंग टंकी से काफी दूर था तो ये संभावना भी नहीं बनती कि बच्ची पलंग से उसमें गिर गई होगी। बच्ची सिर्फ एक महीने की थी इसलिए किसी और तरह से उसके टंकी तक जाना भी संभव नहीं है इसलिए पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे हत्या का मामला मान रही है। फिलहाल बच्ची के पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा। इस दौरान पुलिस घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News