BHOPAL NEWS : रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के पुनः ज्वानिंग का आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शासन स्तर से स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत अतिथि विद्वानों की रीज्वाईनिंग की प्रक्रिया पूर्व 2021- 22 सत्रानुसार वर्तमान सत्र 2022 – 23 में भी 30.06.2023 तक कार्यरत अतिथि विद्वानों को 1.7.2023 में ज्वाइन कराना सभी प्राचार्य सुनिश्चित करें।
इधर अतिथि विद्वानों में उमड़ा आक्रोश
अतिथि विद्वानों का कहना है कि सरकार फिर से अतिथि विद्वानों को अतिथि ही बनाकर रखना चाहती है। मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने कहा की अतिथि विद्वानों को उम्मीद थी कि नियमितीकरण का आदेश आयेगा पर सरकार तो अपने वादे के उलट अतिथि ही बनाकर रखना चाहती है। डॉ आशीष पांडेय ने सरकार से गुहार लगाते हुए निवेदन किया कि मध्य प्रदेश के मूल निवासी महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों को नियमित कर भविष्य सुरक्षित करें साथ ही अतिथि विद्वानों से किया गया वादा सरकार पूरा करे