भोपाल| राजधानी भोपाल के बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में नजारा देखने लायक था, जब यहां पौधों की यात्रा निकाली गई। महिलाएं कलश के स्थान पर पौधे रखकर चली| पौधों की यात्रा निकाल कर बागमुगालिया सामुदायिक भवन के सामने वाले मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया| पौधे यात्रा में शामिल होकर आम पीपल नीम बरगद जैसे पौधा लगाकर लगाकर पौधारोपण किया गया| वही ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा के साथ तत्काल पानी भी दिया गया |
बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति द्वारा यहां 18 साल से क्षेत्र में पौधे लगाने का काम चल रहा है। पानी की बड़ी समस्या है। पिछले वर्ष 250 पौधे रोपे गए। यहां के लोग हर वर्ष पौधे लगाते रहे। अभी तक इस क्षेत्र में जनसहयोग से एक हजार पौधे बड़े-बड़े पेड़ बन चुके हैं। इनमें नीम, आम, आंवले, कदम, बादाम, करंजी, गुलमोहर, जामुन के पेड़ शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा संख्या पीपल के पेड़ों की। पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है। बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति द्वारा इस वर्ष 5 चरणों में पौधे लगाए जाने हैं। समिति ने पेड़ लगाने के कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक करने के लिए शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम तय किया।