PM मोदी का भोपाल दौरा-आम लोगों के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव

pm modi

BHOPAL- PM MODI VISIT :  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 जून को प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान यातायात डायवर्सन किया गया है, पुलिस और प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।

व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-

(।) रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन एवं बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय हेलिपेड हेतु मार्ग द्वारा प्रस्थान के लिए व्यवस्था
1. सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन आवष्यकतानुसार-(समय प्रातःः07ः00 बजे से 12ः00 बजे तक)
बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक एवं बोर्ड आफिस चैराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
02. रानी कमलापति रेल्वे स्टेषन की ओर आने-जाने वाले अन्य वाहन- -(समय प्रातःः07ः00 बजे से -12ः00 बजे तक)
यात्रीगण प्लेटफार्म नम्बर-01 की ओर से स्टेषन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे । केवल प्लेटफार्म नम्बर-05 से स्टेशन में प्रवेष कर सकेगे।
बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टेण्ड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग किया जा सकेगा ।
मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार काॅलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर-05 की ओर आवागमन कर सकेंगे।

02. कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहन-
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पासधारी वाहन प्रातः-08ः00 बजे तक आरपीएफ परिसर से प्रवेष कर स्टेषन कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकेंगे । इनके वाहन पुराना आरटीओ कार्यालय एवं मानसरोवर काफप्लेक्स के सामने पार्क किये जा सकेंगे ।
वैकल्पिक मार्ग –
बागसेवनिया, बावड़िया ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा काॅलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
मिसरोद थाना चैराहा से सलैया गांव होते हेतु बावड़िया कला की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं ।
कोलार तिराहा, मंदाकनी चैराहा, गोल जोड़ 11 मिल ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।

(ठ) मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम के लिए डायवर्सन व्यवस्था ( प्रातः-08ः00 से दोपहर 14ः00 बजे)
लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्थाःः–
अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
रोशनपुरा चैराहा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आॅफिस चैराहा,डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जा सकेगें। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू आफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, डीबी माॅल, बोर्ड आफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
1. सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन आवष्यकतानुसार -(समय प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर-14ः00 बजे तक)
रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं भारत टाकिज से कंट्रोल रूम तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
रौशनपुरा चौराहा से पाॅलिटेक्निक चैराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीव्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चैराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

 

3- यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था
होषंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार काॅलोनी , एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी । इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी । इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा ।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News