BHOPAL NEWS : भोपाल की बैरागढ़ पुलिस को दो ऐसे आरोपियों को पकडने में कामियाबी हासिल हुई है जो नाबालिग बच्चियों का योग शोषण करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बैरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग बच्चियो का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी समीर खान व शफान खान को टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पीड़ित की माँ का आरोप
बैरागढ़ पुलिस को पीडिता की माँ ने थाना बैरागढ उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग दो बच्चियो को दो लडको द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है मामला नबालिग बच्चियो का होने से तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई । प्रकरण नाबालिग बच्चियो के अपहरण संबंधी का होने से मामले की गंभीरता को लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल बालिकाओ को जल्द से जल्द तलाश कर आरोपीयो की गिरफ्तारी करने बैरागढ व थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी.सिह को निर्देश दिये। जिसके पालन मे दो टीमे गठित कर तत्काल अपहृत बालिकाओ की तलाश की गई दौराने तलाश शुरू की।
भागने की फिराक में युवक
सूचना मिली कि दोनो लडके रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ खडे हुये है जो ट्रेन से कही भागने की फिराक मे है की सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया तथा अपहृत बालिकाओ को उनके चंगुल से छुडाकर दस्तयाब किया गया तथा बालिकाओ का अस्पताल से मेडिकल परीक्षण कराया गया,जिसमें योग शोषण होना सामने आया। तत्पश्चात विधिसम्मत मामले मे धारा 366,376,376(2)(एन),120बी भादवि 3ध्4 पाक्सो एक्ट का ईजाफा कर मामले मे आरोपीगण समीर खान निवासी स्टेशन बजरिया व शफान खान निवासी गरम गड्डा स्टेशन बजरिया भोपाल को गिरफ्तार किया गया है।
होटल का मालिक भी बना आरोपी
गिरफ्तारशुदा आरोपीयो द्वारा अपने मेमो मे लेख कराया कि दोनो नाबालिग बच्चियो को साथ लेकर अपने साथी अयान खान की मदद से 80 फीट रोड पर स्थित होटल लक्ष्मण पैलेस मे एक रूम जिसका किराया 800-800 रूपये था किराये पर लेकर होटल के रूम मे दुष्कर्म किया है जिसमे दोनो आरोपीयो के साथी बाल अपचारी द्वारा होटल रूम के बाहर खडे होकर निगरानी करना बताया व उक्त होटल के रूम के किरायो पर देकर सहायता करने वाले होटल संचालक रामराज पटेल पिता शिवमूरत पटेल उम्र 40 साल निवासी हममाल मोहल्ला बली मोहम्मद का किराये का मकान मंगलवारा भोपाल को घटना मे सहायता करने पर गिरफ्तार किया गया है आरोपी होटल संचालक द्वारा उक्त होटल को कैलाश कुशवाह से प्रतिमाह 40,000 रूपये के किराये पर जनवरी 2022 से लेकर चला रहा था इस प्रकार होटल संचालक व बाल अपचारी द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचकर आरोपीयो की मदद की गई है जिस संबंध मे प्रकरण मे धारा 120बी का ईजाफा किया गया है तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है एवं बाल अपचारी बालक को किशोर न्यायालय मे पेश किया जाता है ।
भोपाल से रवि नथानी की रिपोर्ट