पुलिस ने की दुकानदार की सरेआम पिटाई, कमलनाथ ने सरकार को घेरा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पुलिस की बर्बरता के अनेकों मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जो सियासी मुद्दा बन रहे और सरकार की किरकिरी हो रही है| ताजा मामला बड़वानी (Barwani) के पलसूद से हैं| जहां सरेआम पुलिस (Police) द्वारा एक दुकानदार की बर्बरता से पिटाई की गई| कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को घेरा है| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने ट्वीट कर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है|

पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है| वीडियो में युवक कह रहा है कि पुलिस अत्याचार कर रही है| उन्होंने लिखा ‘मध्य प्रदेश के बड़वानी के पलसूद में प्रेम सिंह ग्रंथी जो की वर्षों से पुलिस चौकी के पास एक छोटी सी दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे है। उनको वहाँ की पुलिस ने अमानवीय तरीक़े से पीटा, उनकी पगड़ी उतार दी, बाल पकड़ कर बुरी तरह से सड़क पर उनकी पिटाई की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News