भोपाल| चुनाव प्रचार के अंतिम समय में वार पलटवार तीखे हो गए हैं| कांग्रेस सांसद राज बब्बर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान को लेकर बवाल मच गया है| बीजेपी ने इसकी कड़ी आलोचना की है| इस सम्बन्ध में भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है| लेकिन एक तरफ कांग्रेस नेताओं के बयानों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बीजेपी जहां शिकायत कर रही है वहीं उनके नेता खुद ही अपशब्दों का उपयोग कर रहे हैं|
दिग्विजय सिंह, राजबब्बर, विलास राव मुत्तेवार और प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत करने निर्वाचन आयोग पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के खुद के बोल बिगाड़ गए| कांग्रेस नेता राजबब्बर को झा ने कहा यहां क्यो ‘ऐसी तैसी’ कराने आए है | प्रभात झा ने ही कांग्रेस पर राजनीति में अपशब्द को लेकर निशाना साधा था और अब खुद ही वह अपशब्द बोलते नजर आये| इतना ही नहीं जब झा से बिगडे बोल पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि ऐसी की तैसी गाली नहीं होती यह अपशब्द नहीं है| इससे पहले प्रभात झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली| भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री की मां और पिता पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है। मध्य प्रदेश में इतिहास में ऐसे चुनाव नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कहना नहीं चाहता अगर में राहुल के दादा और परदादा के बारे में टिप्पणी कोई टिप्पणी करूं। झा ने कहा कि हमने कभी राहुल गांधी के दादा फिरोज गांधी और उनके फरिदून जहांगीर का नाम कभी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हम इस मामले की शिकायत रविवार शाम को चुनाव आयोग से करेंगे।
दरअसल, हाल ही में कांग्रेस सांसद राज बब्बर ने कहा था कि रुपया का मूल्य गिर गया और पीएम की मां की उम्र के करीब पहुंच गया। राज बब्बर ने कहा था कि वह अपने भाषणों में कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी उम्र प्रधानमंत्री (तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) के करीब जा रहा है। प्रधानमंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया, लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र के करीब पहुंच गया है।’