रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, नॉन इंटरलांकिग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त और कई का रूट चेंज

यात्रीगण कृपया ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Avatar
Published on -
train

RAIL NEWS : पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड के गणेशगंज स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण कुछ यात्री गाडियों को निरस्त किया गया है, एवं 29 अप्रैल  को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जो कि भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलाई जायेगी तथा गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी मेमू 30 अप्रैल  से 02 मई तक गणेशगंज स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

निरस्त होने वाली गाड़ियॉं निम्नानुसार हैः-
1. गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेजर दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक एवं 01886 दमोह-बीना पैसेजर 01.05.2024 से 03.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
2. 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक एवं 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
3. 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक एवं 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
4. 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2024 से 02.05.2024 तक एवं 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 01.05.2024 से 03.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
5. 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 29.04.2024 से 01.05.2024 तक एवं 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.05.2024 से 03.05.2024 तक निरस्त रहेगी।
6. 11703 रीवा-डॉ0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2024 को एवं 11704 डॉ0 अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 01.05.2024 को निरस्त रहेंगी।

यात्रीगण कृपया ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News