प्रोटेम स्पीकर ने खेतों में उतरकर जाना सोयाबीन का हाल, PM फसल बीमा योजना से दिया जाएगा मुआवजा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट|
अतिवर्षा की वजह से सोयाबीन की फसल में कीड़े लग गए है । अनेक स्थानों पर जल भराव की वजह से सोयाबीन पूरी तरह नष्ट हो गया है । हुज़ूर विधानसभा के लगभग ऐसे 45 से अधिक गांवों का दौरा गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने किया । इस दौरान श्री शर्मा ने बताया कि अतिवर्षा से खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के माध्यम से दिया जाएगा ।

गुरुवार को सुबह 11 बजे से भौरी, बरखेड़ा सालम, सपेरा बस्ती, बकानिया, पाटनिया, तूमड़ा, फंदा, साइसता खेड़ी, टीला खेड़ी, खारपा, खारपी, कोडिया, बढझिरी, सर्वर, खुरचनी, रातीबड़, सिकंदराबाद, ईंटखेड़ी, लखा पुर, खजूरी आदि गांवों के किसानों के बीच पहुँचे । शर्मा ने खेतो में उतरकर किसान बंधुओ के साथ पीले और काले पड़े सोयाबीन का अवलोकन किया । शर्मा ने बताया 100 प्रतिशत सोयाबीन खराब हो चुका है इसमें कीड़े लग चुके है जिससे अब यह पनप नही सकता ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News