कचरे से परेशान आदमपुर छावनी के लोगो को लेकर इंदौर पहुँचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| आदमपुर छावनी में कचरा खंती की समस्या का हल निकालने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है| विधायक शर्मा गुरूवार सुबह नगर निगम आयुक्त के साथ आदमपुर छावनी पहुँचे| शर्मा ने कहा कि आदमपुर छावनी में कचरे की वजह से इतनी बदबू आती है कि एक मिनट खड़े रहा नही जाता । शर्मा ने निगम आयुक्त से कहा नागरिक बहुत परेशान है इनकी परेशानी देखी नही जाती । आदमपुर छावनी से रामेश्वर शर्मा नगर निगम आयुक्त के वी एस चौधरी एवं स्थानीय नागरिको के साथ इंदौर पहुँचे | इंदौर के देव गुराड़ीया में NEPRA कंपनी द्वारा संचालित ट्रेन्चिंग ग्राउंड में आधुनिक मशीनों के माध्यम से कचरा निष्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन किया ।

दरअसल, भोपाल के आदमपुर छावनी में नगर निगम भोपाल द्वारा प्रतिदिन सैकड़ो टन कचरा डंप किया जा रहा है । कचरे की वजह से आदमपुर छावनी के आसपास लगभग एक दर्जन से अधिक गांव दूषित हवा पानी को मजबूर है । छावनी में लाखों टन कचरा जमा है जिससे दूर दूर बदबू और प्रदूषण की वजह से यहाँ अनेक बीमारियों से भी लोग ग्रसित है । भानपुर खंती को जब यहाँ शिफ्ट किया गया था तब यहाँ कचरे के निष्पादन के बड़े बड़े वादे किये गए थे जो खोखले साबित हुए ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News