शिक्षक दिवस पर चयनित शिक्षकों का धरना, उपचुनाव बहिष्कार की चेतावनी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर राजधानी भोपाल (Bhopal) में शिक्षक धरने पर बैठ गए हैं| साल भर पहले हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले चयनित शिक्षकों (Selected Candidates) को अब तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है| जिसको लेकर चयनित उम्मीदवार नियुक्ति को लेकर मांग कर रहे हैं| इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से मिलने जा रहे चयनित शिक्षकों को पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर ही रोक दिया। इस पर शिक्षक वहीं धरने पर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस ने पांच लोगों को ज्ञापन देने जाने की अनुमति दी।

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत 30,594 से अधिक शिक्षकों की ज्वाइनिंग होनी है। साल भर पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चूका है। लेकिन उन्हें जॉइनिंग अब तक नहीं दी गई| उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 15 हजार पदों के लिए 1 जुलाई से सत्यापन प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन परिवहन की समस्या बताकर इस प्रक्रिया को तीन दिन बाद ही रोक दिया गया। जिसको लेकर प्रदेश भर में चयनित उम्मीदवार सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु भी मांगी थी। उनका यही कहना है कि एक साल से इंतजार कर रहे हैं और इसके पहले एक साल परीक्षा और रिजल्ट में व्यस्त रहे। इस तरह से दो साल गुजर गए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News