BHOPAL RAIL NEWS : 20 अप्रैल 2024 को भोपाल से इटारसी रेल खंड के मध्य ट्रेनों में और इटारसी स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट की जांच से हड़कंप मच गया, अचानक रेलवे मजिस्ट्रेट लाव लश्कर के साथ पहुंचे और उन्होंने जांच की। रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग खरे द्वारा अनियमित यात्रियों / बिना टिकट यात्रियों एवम अवैध वेंडर के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच का की गई।
गाड़ियों के साथ ही फूड स्टाल भी जांचे
इस जांच में वाणिज्य और रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।
इस चैक में प्लेटफार्म और गाड़ियों में यात्रियों की जांच के साथ प्लेटफार्म पर कैटरिंग स्टाल की सघन जांच की गई। इस दौरान खानपान इकाइयों में कार्यरत वेंडरों को उच्चतम स्तर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।
यह रहे मौजूद
इस जांच का संचालन मण्डल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार दुबे के द्वारा किया गया । इस चैक में अरुण कुमार श्रीवास्तव मुख्य टिकट निरीक्षक मुख्यालय , अनुराधा मिश्रा आरपीएफ प्रभारी इटारसी, विनोद वर्मा मण्डल वाणिज्य निरीक्षक इटारसी , एच एन मेहरा मुख्य टिकट निरीक्षक इटारसी, ओ पी गूजर उप निरीक्षक, सोवरन सिंह प्रधान आरक्षक, डेविड दीन आरक्षक के साथ – साथ टिकट चैकिंग स्टाफ एवम आर पी एफ स्टाफ भी सम्मिलित था। इस जांच के दौरान 196 केस न्यायालय में पेश किए गए जिनसे 206400 रुपये अर्थदंड वसूला गया। इसके अतिरिक्त 175 यात्रियों से 105250 रुपये रेलवे प्रभार वसूला गया जिनमें 137 बिना टिकट एवम 38 अनियमित यात्री शामिल थे।