RGPV BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस ने राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुये करोड़ो के भ्रष्टाचार में फरार आरोपियों पर 30,000- रूपये का ईनाम घोषित किया है, पुलिस ने राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मे हुये भ्रष्टाचार मामलें में भोपाल के थाना गाँधीनगर में तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता, प्रोफेसर राकेश कुमार राजपूत, ऋषिकेश वर्मा के विरूध्द यह इनाम घोषित किया है, प्रकरण में फरार आरोपियों की सम्पति कुर्की के लिए न्यायालय में आवेदन भी दिया गया है।
इनकी अब तक गिरफ़्तारी
वही प्रकरण में अन्य आरोपी कुमार मयंक, रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है एवं कुमार मयंक से 6,60,000/- रूपये स्वंय से , 15,68,348/- रूपये एसबीआई एकाउण्ट , 94,492/- रूपये जीवन फॉईनेंस बैंक , 1,04,000/- रूपये एक्सेस बैंक , 34,71,375 /- रूपये आरबीएल बैंक के फ्रीज कराये गये है। गौरतलब है कि राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करोडो का घोटाला उजागर हुआ था और इस घोटाले में कुलपति सहित रजिस्ट्रार, फाइनेंस कंट्रोलर सहित और भी कई लोगो के शामिल होने के साक्ष्य पुलिस को मिले थे, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती, उससे पहले ही आरोपी फरार हो गए।
इनामी राशि बढ़ाई
इस मामलें में गिरफ्तार रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी पुलिस रिमाण्ड पर है, वही प्रकरण में तीनों फरार आरोपियों की तलाश हेतु तीन टीम बना कर आरोपियों के सम्भावित ठिकानो पर दबिश जारी है, इस संबंध में उक्त तीनों फरार आऱोपियों के विरूध्द पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा उद्धोषणा कर 30,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। फरार आरोपियों का पता कर सूचना देने वाले एवं गिरफ्तार करने / कराने वाले व्यक्ति को उपरोक्त घोषित राशि से पुरूष्कृत किया जायेगा।
फरार आरोपियों का विवरण
गांधी नगर जिला भोपाल
1 तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता पिता श्री सेवकशरण गुप्ता निवासी- डी 29 74 बंगला थाना टीटीनगर भोपाल ,
2. प्रोफेसर राकेश कुमार राजपूत पिता बंशीधर निवासी बीपी 01 लेकपर्ल गार्डन एयरपोर्ट रोड लालघाटी भोपाल
3. ऋषिकेश वर्मा पिता स्व. बीडी वर्मा निवासी -18 चिनार उपवन दानिश नगर होशंगाबाद रोड भोपाल
आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास-अब तक पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व वाईस चान्सलर सुनील गुप्ता एवं रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत एवं वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई है और संपत्ति कुर्क करने के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन प्रेषित किया है वही प्रकरण के नामजद आरोपीगणों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा 30 हजार रूपये के ईनाम उद्घोषणा की गई है, इसके साथ ही आरोपी सुनील गुप्ता राकेश सिंह राजपूत एवं ऋषिकेश वर्मा की तलाश हेतु को उसके निवास पर दबिश भी दी गयी, मामलें में तत्कालीन एक्सेस बैक मैनेजर रामकुमार रघुवंशी की संलिप्तता पाये जाने पर दिनांक 06-04-2024 को गिरफ्तार किया गया एवं पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। प्रकरण में दलित संघ सुहागपुर के सदस्य सुनील रघुवंशी की संलिप्तता पाये जाने से उसे दिनांक 06-04-2024 को गिरफ्तार किया जा कर दिनांक 09-04-2024 तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। वही प्रकरण में फरार आरोपी सुनील कुमार गुप्ता पूर्व कुलपति एवं राकेश सिंह राजपूत पूर्व रजिस्ट्रार आरजीपीव्ही के फरार होने से उनके विरूद्ध नई दिल्ली से पत्राचार कर उनके विरूद्ध लुकआउट नोटिस जारी कराये गये। आरोपी सुनील गुप्ता एवं राकेश राजपूत के पूर्व में की गयी विदेश यात्राओं एवं वर्तमान में उनकी जानकारी हेतु ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन नई दिल्ली को पत्राचार किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग के जरिए भी इन्टर पोल एवं ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को पत्राचार किया गया।
आरोपियों के भोपाल से फरार होने के दौरान के सीसीटीव्ही फुटेज एकत्र करने बैक अकाउट यूपीआई ट्रॉजेक्शन की जानकारी वास्ते एसीपी सुजीत तिवारी के नेतृत्व में एक टीम लगाई गयी हैl पुलिस ने आरोपी सुनील गुप्ता एवं राकेश राजपूत के परिजनों (पत्नी एवं बच्चो से थाना प्रभारी चूनाभट्टी श्रीमति भूपेन्द्र कौर संधू के द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपियों एवं उनके परिजनों के मोबाईल नंबर गतिविधियों आदि के जानकारी काईम ब्रांच के जरिये संकलित की जाकर आरोपियों पतारसी की जा रही है। फरार आरोपियों के समस्त बैंक अकाउण्ट एवं ट्रांजेक्शन को ब्लाक व फीज कराने हेतु एसीपी बैरागढ़ अनिल शुक्ला द्वारा कार्यवाही की जा रही है जो आज दिनांक तक 6]60]000 रू नगद एवं 52]33]252रू सीज कराये गए हैं। प्रकरण मे फरार आरोपी सुनिल कुमार गुप्ता, राकेष सिंह राजपूत ऋषिकेष वर्मा की पतारसी हेतु सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ सहायक पुलिस आयुक्त निषातपुरा एवं सायबर सेल व थाना प्रभारी गांधीनगर के नेतृत्व मे तीन टीमे बनाई गयी है जो अलग-अलग स्थानो पर आरोपीयों की लगातार तलाश कर रही है।