भोपाल| प्रदेश में आज से स्कूलों में प्रवेश उत्सव के साथ ही आरटीओ का अभियान भी शुरू हो गया है| स्कूली वाहनों को लेकर यातायात पुलिस और आरटीओ ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है| आरटीओ दल ने सड़क पर कार्रवाई शुरू कर दी है। भोपाल में सोमवार को दल ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 205 बसों की जांच की गई और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर नोटिस जारी किये गए हैं|
कलेक्टर के आदेश अनुसार शैक्षणिक संस्थाओं में चल रही स्कूल बसों की चेकिंग एवं नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संजय तिवारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में अनपा खान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अश्विन खरे परिवहन निरीक्षक एवं भारती वर्मा परिवहन निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच किए जाने के लिए आदेशित किया| टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लगभग 205 बसों की जांच की गई|
कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल की लगभग 11 बस सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं करती पाई गई, इन वाहनों को फिटनेस व परमिट निरस्त के लिए नोटिस जारी किया गया है | टीम द्वारा जांच में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं की गई उन बसों को भी नोटिस जारी किया गया है | यदि निर्धारित समय अवधि में गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है तो वाहन का परमिट एवं फिटनेस निरस्त किए जाएंगे|