भोपाल पहुंचे समंदर पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजयसिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता करेंगे ग्रहण

Sanjucta Pandit
Updated on -

Samandar Patel will take membership of Congress in Bhopal : आज समंदर पटेल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजयसिंह की मौजूदगी में एक बार फिर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। बता दें कि कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए समंदर पटेल जावद विधानसभा 230 क्षेत्र से भोपाल के लिए रवाना हुए। इस दौरान 850 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ वो भोपाल पंहुचे। सभी वाहनों पर कांग्रेस के झंडे व कांग्रेस जिंदाबाद के नारो के साथ उनके समर्थक दिखे। दरअसल, मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जिसे लेकर सभी पार्टियों ने फेरबदल शुरू कर दी है।

जानिए कब लेंगे सदस्यता

समंदर पटेल आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण करेंगे। साथ ही, यह शपथ लेंगे कि पूरी ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी का कार्य करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। अगर कांग्रेस पार्टी विधानसभा 230 मे अधिकृत उम्मीदवार घोषित करती है तो निश्चित ही भारी मतों से विजय होंगे।

इतने बार कांग्रेस से सरपंच रहे पटेल

समंदर पटेल व उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहे है। सन् 1994 से 2015 तक लगातार 4 बार ग्राम पंचायत लिम्बोदी के सरपंच रहे है। धाकड़ समाज में भी पटेल व इनके पूरे परिवार का अच्छा वर्चस्व है। समाज के कार्यक्रमों में तन, मन व धन से सहयोग पूरा पटेल परिवार करता है। जावद विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 42,800 धाकड़ समाज के मतदाता निवास करते है जो कि जावद विधानसभा के कुल वोट का 24 प्रतिशत है। पटेल जावद विधानसभा मे पिछले 1 दशक से अधिक क्षेत्र मे निरंतर राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व खेलकूद गतिविधियों में व्यक्तिगत एवं आर्थिक सहयोग प्रदान कर क्षेत्रवासियों के बीच सामाजिक सद्भावना स्थापित किया।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News