भोपाल। विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश भर में एट्रोसिटी एक्ट को लेकर आंदोलन खड़ा करने वाला सपाक्स एक बार तैयारियों में जुट गया है। पिछले साल भी सितंबर में ही सपाक्स ने दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर जनकर मुद्दा बनाया था। सपाक्स के राष्ट्रीय कन्वीनर हिरालाल त्रिवेदी ने इस संबंध में एक बैठक आयोजित की थी। जिसमें मिशन 2020 पर चर्चा की गई। बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि प्रदेश भर में जन जागृति यात्रा निकाली जाएगी। और प्रदेश में जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में कहा गया कि 67 साल हुआ देश को आज़ाद हुए आरक्षण अब सिर्फ आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए न की जाति के आधार पर। बैठक में रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा गया कि जागृति यात्रा के दौरान कलेक्टर और सांसदों को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। और इसमें मांग की जाएगी की जाति आधारित आरक्षण को वपस लिया जाए। भोपाल में यह यात्रा 30 सितंबर को निकाली जाएगी। और फिर यह दिल्ली तक कूच करेगी।
![sapaks-will-move-out-with-jan-jagriti-yatra](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/081720191855_0_sapax.jpg)