Bhopal News : मध्य प्रदेश सहित राजधानी भोपाल भी कड़ाकेदार ठंड की चपेट में है, मौसम विभाग ने भी अभी ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है, ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, इसी दिक्कत को महसूस करते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूलों के टाइम टेबल में एक बार फिर परिवर्तन किया है।
सुबह 10 बजे से पहले ओपन नहीं होंगे राजधानी के स्कूल
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज शनिवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि राजधानी के सभी स्कूल अब 31 जनवरी 2024 तक सुबह 10 बजे से पहले ओपन नहीं होंगे, गौरतलब है कि अभी तक ये आदेश 20 जनवरी तक प्रभावित था। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और शीतलहर को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह 10 बजे के बाद ही संचालित होंगे, आदेश में य एभि कहा गया कि क्लास 6 वीं से 12वीं तक की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के हिसाब से ही होंगी।
ग्वालियर-चंबल में 11 बजे से लग रहे हैं सभी स्कूल
आपको बता दें कि राज्य शासन ने हाल ही में एक आदेश जारी कर ग्वालियर चंबल संभाग के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 जनवरी तक 11 बजे से पहले ओपन नहीं करने के आदेश जारी किये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया कि प्रदेश के अन्य जिलों के कलेक्टर अपने यहाँ मौसम की स्थिति को देखकर स्कूल संचालन का फैसला ले सकेंगे, इसी आधार पर अज भोपाल कलेक्टर ने ये फैसला लिया है।