भोपाल| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलों के बीच भोपाल दौरे पर आये पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को सात माह बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे| लम्बे समय बाद सिंधिया पीसीसी पहुंचे हैं, ऐसे में उनसे मिलने प्रदेश भर से कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे हैं| जैसे ही सिंधिया कांग्रेस कार्यालय पहुंचे उनके समर्थकों के बीच मिलने के लिए धक्कामुक्की शुरू हो गई|
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की भीड़ ने सिंधिया से मिलने के लिए हंगामा कर दिया और पीसीसी दफ्तर में दूसरी मंजिल की मीटिंग हॉल का एक गेट भी टूट गया। इस दौरान काफी गहमा गहमी भी दिखी| इससे पहले सिंधिया का पीसीसी पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया, उन पर फूलों की बरसात की गई|
इससे पहले गुरूवार को भोपाल पहुँचने के बाद सिंधिया रात में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर डिनर में शामिल हुए। शुक्रवार को सुबह सिंधिया मंत्री सुखदेव पांसे के घर पहुंचे और उनके साथ चाय पर चर्चा की। यहां से वह सीधे प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचे, जहां वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे| सिंधिया की सक्रियता ऐसे समय बढ़ी है जब उनका नाम पीसीसी चीफ और राज्यसभा के दोनों के लिए आगे चल रहा है| हालाँकि सिंधिया बार बार यह साफ़ कर रहे हैं कि उन्हें किसी पद का लालच नहीं है, वो जनसेवा करना चाहते हैं|