भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सबसे करीबी और शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) के बयान भाजपा की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं| वहीं कांग्रेस को बैठे बिठाये मुद्दा मिल रहा है| मंत्री इमरती देवा का ‘हम जिस कलेक्टर को फोन करेंगे, वह सीट जिता देगा’ कहते हुए वायरल वीडियो का विवाद अभी थमा भी नहीं था, कि अब उनका एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमे वो डिप्टी सीएम बनने का दावा कर रही हैं|
दरअसल, इमरती देवी पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में हैं| कभी आंगनबाड़ियों में अंडा दिए जाने को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर| गुरूवार को उनके दो वीडियो वायरल हुए| पहले वीडियो में वह ग्रामीणों को संबोधित कर रही हैं| इस दौरान वह कह रही हैं, “सत्ता का इतना बहुमत होता है कि कलेक्टर से एक सीट की कह दिया जाएगा तो सीट मिल जाएगी”। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है, इमरती देवी के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है|
सिंधिया-शिवराज की मंशा- डिप्टी सीएम बनेंगी इमरती देवी
इधर, पहले वीडियो का विवाद थमा भी नहीं था, कि दूसरा वीडियो सामने आ गया है| जिसमे वो कह रही हैं कि वायरल वीडियो में इमरती देवी कह रहीं हैं कि- ज्योतिरादित्य और शिवराज सिंह की मंशा है, इमरती अगर अच्छे वोटों से जीत कर आए तो इस बार हम इमरती को डिप्टी सीएम बनाएं। वीडियो में वो यह भी कह रही हैं कि, हमारी विरादरी की मंत्री हैं, कहीं भी खड़े हो जाएगा तो कह दोगे कि हम डबरा के हैं और जाटव हैं तो कोई तुम्हारी गली भी नहीं रोक सकता|
वायरल वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं