BHOPAL- Kubereshwar Dham Beating of Women : सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के समीप बीेते मंगलवार को प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने 10 महिलाओं के साथ बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। मंडी थाना पुलिस ने पीडित महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मंडी थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिये जिला अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित महिलाये श्रद्धालुओं को टीका लगाने का काम करती हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।
यह था मामला
मंडी थाना क्षेत्र के चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम के समीप लगभग 10 महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पहले मेडिकल और बाद में एफआइआर के नाम पर फरियादी रात तक थाने में ही बैठे रहे।बताया जा ररह है कि मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे कुबेरेश्वर धाम के पास महिलाओं के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई। इस दौरान लाठियों का इस्तेमाल भी किया गया। बताया जाता है कि कुबेरेश्वर धाम के सामने कुछ महिलाएं इस धाम में आने वाले लोगों को टीका लगाती हैं। उन महिलाओं का कुछ दुकानदारों से विवाद हो गया, जिसके बाद महिलाओं के साथ अचानक मारपीट शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार टीका लगाने वाली महिलाओं के साथ दुकानदारों के विवाद हुआ। जिसके बाद मारपीट हुई है। जो महिलाएं घायल हैं, उनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनो पक्ष की तरफ से जीरो पर कायमी कर ली है।