सूर्य ग्रहण पर शहरभर में की गई खास नमाज अदा, हुई अमन-शांति की दुआ

भोपाल। आसमानी बलाएं और बदलाव बेशक दुनिया और दुनिया के हर बाशिंदे को प्रभावित करती हैं और इसके हालात पर असर डालती हैं। आसमान से आने वाली बलाओं और मुसीबतों के वक्त पर अल्लाह से तौबा की जाना चाहिए, अपने गुनाहों की माफी तलब करने के साथ सारी दुनिया के लिए खैर की दुआएं की जाना चाहिए। गुरूवार को शहर, सूबे और देश के आसमान पर ग्रहण के दौरान भी इबादतों का मामूल किया जाए और अल्लाह से खैर की दुआएं की जाएं।

काजी-ए-शहर मुश्ताक अली नदवी ने इस तरह की सूचना शहरभर को सोशल मीडिया के जरिये पहुंचाई थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक काजी मुश्ताक साहब ने राजधानी की मोती मस्जिद में नमाज-ए-कुसुफ अदा करवाई। बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों ने इस खास नमाज में शिरकत की। दो रकअत नमाज के बाद दुआ-ए-खास की गई, जिसमें शहर, सूबे, देश और दुनिया पर आने वाली सभी आसमानी बलाओं से हिफाजत चाही गई। इस दौरान देश-दुनिया में अमन, सुकून, शांति और भाईचारे के हालात बने रहने की दुआ भी की गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News