BHOPAL NEWS : स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने 11 जुलाई से काम बंद हड़ताल की घोषणा की है, बुधवार को जय प्रकाश चिकित्सालय में परिसर स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने बैठक का आयोजन हुआ जिसमें महासंघ के समस्त पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आगामी 11 जुलाई से काम बंद हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव पारित किया है। महासंघ का आरोप है कि 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सरकार को पहले ही दिया जा चुका है किन्तु शासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया ना देने से सभी लोग नाराज है और एक साथ सभी संवर्ग के साथी आंदोलन पर जाने से अस्पताल की सारी व्यवस्था ठप्प हो जाएगी।
दी चेतावनी
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव ने कहा ही की मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में 4 जुलाई को संविदा संवर्ग की मांगों का निराकरण कर दिया गया जिससे पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है मुख्यमंत्री जी का महासंघ आभार व्यक्त करता है किन्तु स्वास्थ्य जेसे महकमे को इस प्रकार से अनदेखा करना उचित नहीं है ,स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा ,आयुष विभाग के नियमित अधिकारी, कर्मचारियों का भी सम्मेलन,पचायत करके मुख्यमंत्री समस्त केडर के ग्रेड पे, पदनाम परिवर्तन , रात्रिकालीन भत्ता, नर्सिंग स्टूडेंट का स्टायफंड, आदि 12 सूत्रीय मांगो का निराकरण करे अन्यथा महासंघ के आव्हान पर पूरे प्रदेश के समस्त केडर का स्टाफ 11 जुलाई 2023 से कामबन्द हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।