महिला डाक्टर की आत्महत्या मामला, भोपाल में भी डाक्टर्स में नाराजगी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान में महिला डाक्टर के आत्महत्या के बाद भोपाल में भी डाक्टर्स में खासी नाराजगी है, डाक्टर्स की माने तो इस तरह की घटनाएं उनका मनोबल तोड़ती है, इस घटना के बाद पूरे देश में डाक्टर्स ने विरोध जताया, वही भोपाल के डाक्टर्स भी घटना के विरोध में खुलकर सामनें आ गए है, डाक्टर्स ने मुख्यमंत्री के नाम डीजीपी को ज्ञापन भी सौंपा, राजधानी के जाने माने डाक्टर जय प्रकाश पालीवाल की माने तो इस घटना से सभी डाक्टर्स आहत है और उन्हे इस बात का दुख है कि महिला डाक्टर की जान चली गई लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई की बजाए उन्हे बचाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर में शराब दुकान के खिलाफ अब भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने दी चेतावनी

गौरतल है कि बीते सोमवार को दौसा जिले के लालसोट स्थित आनंद हॉस्पिटल में एक महिला की प्रसव के बाद ब्लीडिंग होने से मौत हो गई, बाद में परिजनों और ग्रामीणों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, मामले में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया, इसी मुकदमे के कारण तनाव में आकर डॉ अर्चना शर्मा ने आत्महत्या की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur