एमपी: दस साल में दूसरी बार पारा पहुंचा 40 पार, अभी और तपेगी राजधानी

temperature-record-break-after-ten-years

भोपाल। आज मार्च माह का अंतिम दिन है और गर्मी के तेवर बेहद तीखे हो गए हैं। राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 40. 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ जो कि इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है। पिछले 10 वषों में मार्च माह में दूसरी बार पारा40. 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। वर्ष 2009 से लेकर अब तक के आंकडों के अनुसार 31 मार्च 2017 को तापमान 40.8 रिकार्ड किया गया था और आज इस रिकार्ड की बराबरी करते हुए पारा 40.8 पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार इसका कारण है सूर्य की किरणें सीधी पड़ रही हैं और पहाडों से आने वाली उत्तरी हवाएं बंद हो गई हैं। भोपाल में दिन ही नहीं रात का तापमान भी इस सीजन में सबसे अधिक रहा। शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात का तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। माना जा रहा है कि आज माह के अंतिम दिन 2017 का रिकार्ड भी टूट सकता है।

मार्च में ही अप्रैल मई जैसी गर्मी की एहसास होने लगा है। अभी से गर्मी सताने लगी है जबकि पूरा सीजन अभी बाकी है। सीजन की शुरुवात और गर्मी के ऐसे तेवर देखकर लोगों का कहना है राम जाने आगे क्या होगा।हालात इसी तरह रहे तो आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी की चुभन बढ़ेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News