सेना को भेजा जाएगा दादा निर्मल केसवानी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में इकट्ठा हुआ रक्त

भोपाल,रवि नाथानी। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. दादा निर्मल कुमार केसवानी (Late grandfather Nirmal Kumar Keswani) की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने बताया कि लोगों में देश भक्ति की भावना जगाने के लिए शिविर में इकट्ठा किए रक्त को सेना के जवानों के लिए भेजा जाएगा। शिविर का आयोजन 23 अगस्त को जहांगीराबाद स्थित श्रीराम खटलापुरा मंदिर में शाम 5 से 8 बजे के बीच किया जाएगा। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और प्रसादि वितरण का कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम का आयोजन खटलापुरा भक्त मंडल, जागृत हिंदू मंच और हमारा भोपाल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

यह भी पढ़े…हर रोज 10 फिट खिसकाया जा रहा है ये आलीशान मकान, वजह जान हो जाएंगे हैरान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”