इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति किए जाने के बाद अब इंदौर का व्यस्तम भंवरकुआं चौराहा द नायक टंट्या भील नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा एमआर 10 के बस स्टैंड का नाम भी बदलकर टंट्या मामा होगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंडला में की। वह जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन अवसर पर यहां पहुंचे हैं। यह बस स्टैंड 61 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। इससे पहले इंदौर के समीप पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम भी ‘टंट्या मामा’ के नाम से रखने की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं।
RSS के स्वर साधक संगम में शामिल होंगे संघ प्रमुख भागवत, आकर्षण होगी कृष्ण बांसुरी “वेणु”
इंदौर का व्यस्तम भंवरकुआं चौराहे इंदौर शहर की एक खास पहचान माना जाता है, शहर में सबसे ज्यादा कोचिंग क्लासेस वह प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी कराने वाली शिक्षण संस्थाएं इसी इलाके में हैं। भंवरकुआं चौराहे के समीप दो बड़े कॉलेज, जिसमें एक आर्ट एंड कॉमर्स व होलकर साइंस कॉलेज भी बने हैं। वहीं, खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का बड़ा कैंपस है। इसमें कई अलग-अलग कोर्स यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किए जाते हैं।