तिरंगे से ऊंचा फहराया पार्टी ध्वज, गलती सुधारनें की बजाए लोगों से उलझें बी जे पी के नेता

Published on -

आगर मालवा ,डेस्क रिपोर्ट। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगर मालवा के बीजेपी कार्यालय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर एक भवन की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें बीजेपी का झंडा तिरंगे झंडे से ऊपर लहराता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया में यह तस्वीर सामनें आने के बाद जमकर इसकी आलोचना हो रही है, की आखिर इतनी बड़ी चूक पार्टी के स्थानीय नेताओं से कैसे हो गई,लेकिन हैरानी की बात है कि फोटो वायरल होने के बाद भी किसी ने इस गलती को सुधारनें की जहमत नहीं उठाई।

Good News: कर्मचारियों को CM का बड़ा तोहफा, केंद्र के समान 28 फीसदी DA बढ़ाया

इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह आगर मालवा के बीजेपी जिला कार्यालय का दृश्य है। जहां बीजेपी के झंडे को तिरंगे झंडे से ऊपर फहराया गया है। जबकि राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर कोई झंडा नही फहराया जा सकता है।और न ही उसके बराबर। कहा जा रहा है कि जब गलती के बारे में बी जे पी के स्थानीय नेताओं को बताया गया तो बजाए अपनी गलती सुधारनें के वह पत्रकारों से ही उलझ गए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News