प्रदेश में दूर होगी डॉक्टरों की कमी, सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

भोपाल।नए साल की शुरुआत होते ही कमलनाथ सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। खबर है कि सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए डेंटिस्ट्स को ब्रिज कोर्स कराने जा रही है।सरकार डेंटिस्ट्स को तीन साल का ब्रिज कोर्स कराकर प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए डेंटल काउंसिल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव भी भेजा है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो सरकार ब्रिज कोर्स करवाने के बाद स्वास्थ्य केंद्रों में डेन्टिस्टों की भर्ती करेगी।

दरअसल, प्रदेश में एलोपैथी चिकित्सकों की कमी को देखते हुुए सरकार ने यह फैसला लिया है।जिसके तहत दांत के डॉक्टरों को तीन साल का ब्रिज कोर्स कराकर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ किया जाएगा। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) ने यह प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा है। इस पर निर्णय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को लेना है।मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय यह कोर्स शुरू करेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News