भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जल्द ही एम पी बोर्ड की परीक्षाएं भी CBSE की तर्ज पर होगी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही बोर्ड पैटर्न में बदलाव करने जा रहा है। स्टूडेंट अपनी पसंद के सब्जेक्ट ले सकेंगे। साइंस के स्टूडेंट आर्ट्स के विषय भी ले सकेंगे, तो आर्ट्स के स्टूडेंट साइंस और मैथ्स के सब्जेक्ट पढ़ सकेंगे।
यह भी पढ़े.. कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस किया जारी
दरअसल भोपाल में नई शिक्षा नीति 2020- बोर्ड रिफॉर्म्स एवं असिस्मेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के पहले दिन गुरुवार को यह बात सामने आई। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा को CBSE की तर्ज पर सेमेस्टर सिस्टम भी लागू करने पर सुझाव आया है। यह व्यवस्था दो से तीन साल में लागू करने पर विचार हुआ है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सहयोग से आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न प्रदेशों के शिक्षा बोर्ड, एनसीईआरटी, सीबीएससी, आईसीएसई, आईबी कैंब्रिज बोर्ड और प्रदेश के शिक्षाविद शामिल हुए। सभी बोर्ड ने अपने यहां लागू सिस्टम और परीक्षा पैटर्न के बारे में बताया। फिलहाल इस संगोष्ठी में शामिल शिक्षाविदों ने अपने विचार भी सांझा किए कि किस तरह और बदलाव, सुधार किए जा सकते है।