पुलिस की चौकसी को चुनौती, थाने के सामने चोरों ने दुकान से उड़ाए 10 लाख के मोबाइल

Published on -
thieves-challenge-to-police-stolen-10-lakh-of-mobile-in-bhopal-

भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ थाने के सामने चोरों ने सब्बल से शटर को उखाड़कर एक मोबाइल शॉप से करीब दस लाख रूपये से अधिक के स्मार्टफोन चोरी कर लिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात हुई इस वारदात ने पुलिस की रात्री गश्त की पोल खोल दी है। वहीं घटना से स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी है। 

लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में गश्त सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बैरागढ़ थाने के ठीक सामने गुरूकृपा मोबाइल्स नाम की शॉप है। जिसका संचालन राहुल मोटवानी करते हैं। आज सुबह वह जब दुकान खोलने गए तो दुकान का शटर पहले ही खुला हुआ दिखा। अंदर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने दुकान में इतमिनान के साथ तलाशी की और सिर्फ  महंगे स्मार्ट फोन को निशाना बनाया। आरोपी दुकान से करीब 50 कीमती मोबाइल लेकर गए हैं। जिनकी कीमत राहुल के अनुसार दस लाख रूपए से अधिक है। टीआई महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि चोरी दुकान के शटर को सब्बल से उठाने के बाद की गई है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला रहा है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News