मप्र की बेटी से दरिंदगी, सीएम शिवराज ने गुजरात के मुख्यमंत्री से कहा- दोषी को फांसी की सजा मिले

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| झाबुआ (Jhabua) जिले की निवासी एक बेटी के साथ गुजरात (Gujrat) के मोरवी में हुई दरिंदगी की घटना को मुख्यमंत्री शिवरसज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने दुखद और घृणित बताया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की और अपराधी को फांसी की सजा देने की मांग की|

मुख्यमंत्री शिवराज ने बेटी के पिता से भी बात की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। अभी परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। सीएम शिवराज ने इस घटना के संदर्भ में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की और अपराधी को फांसी से कम सजा न हो, इस दिशा में कड़ी कार्यवाई करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसी दरिंदगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के स्थाई निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कानूनों को भी सख्त बनाने की पहल हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News