भोपाल।एमपी में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। अब सरकार द्वारा 64 तहसीलदारों के तबादले किए हैं।इस संबंध में राजस्व विभाग ने तबादले के आदेश जारी कर दिए है।इससे पहले भी दो दर्जन से ज्यादा तहसीलदारों के तबादले किए गए थे।खास बात तो ये है कि तबादलों पर हटाई गई रोक की अवधि समाप्त होने के बाद भी बैकडेट की सूचियां जारी हो रही हैं।
![transfers-of-tehsildars-revenue-department-issued-orders-view-list](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/080720191740_0_transfer.jpg)