Uma Bharti on Shivraj and New Liquor Policy : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शराब को लेकर अपने ट्वीट के माध्यम से मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट्स में नई शराब नीति शराब माफियाओं और अवैध रेत उत्खनन को लेकर निशाना साधा है। इसके अलावा उमा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी सवाल किया है।
शराब को लेकर “शिवराज सरकार” उमा भारती के निशाने पर
आपको बता दें उमा भारती पिछले काफी समय से मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर कमर कसे हुए हैं। ओरछा में रामराजा के दरबार के सामने शराब की दुकान पर गोबर फेंकने की बात करें या फिर मधुशाला में गौशाला की बात, उमा का केवल एक ही लक्ष्य है प्रदेश में शराब और शराब माफियाओं का खात्मा।
मध्यप्रदेश को बचाने के लिए कुछ भी झेलने को तैयार
उमा मैं ट्वीट कर बताया कि कैसे उनके खिलाफ डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट पत्थर बाजी करवा रहा है कैसे वह उनकी बात की धार को कम करने में लगे हुए हैं लेकिन मैं मध्यप्रदेश को शराब में बहने से बचाने के लिए कुछ भी झेलने के लिए तैयार हूं।
कम होगी राजस्व की हानि
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं व्यग्रता से नई शराब नीति इंतजार कर रही हूं और पूरे विश्वास से यह कह सकती हूं कि मेरे परामर्श से राजस्व की हानि बहुत ही कम होगी। लेकिन शराब पीने के दुष्परिणामों के बारे में जरूर सोचिए। इतना ही नहीं रेतीली नदियों के राज मध्यप्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाइए और केवल वैज्ञानिक तरीके से किए गए रेत उत्खनन को वैध कीजिए।
नई शराब नीति शिवराज की सबसे बड़ी परीक्षा
उमा भारती ने अपने ट्वीट में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए लिखा कि, मैंने लगभग 2 साल पहले एक लेख लिखा था जिसमें मैंने शिवराज की अच्छाइयों का वर्णन किया था, मैं अपनी उन बातों पर आज भी कायम हूं बस इस आश्चर्य में हूं कि शिवराज अपने निजी जीवन की ऊंचाइयों को योजनाओं के माध्यम से धरातल पर क्यों नहीं ला पा रहे हैं। निश्चित तौर पर जल्द ही जल्द ही घोषित होने वाली नहीं शराब नीति शिवराज की सबसे बड़ी परीक्षा है।
1) मैं व्यग्रता से नई शराबनीति की प्रतीक्षा कर रही हूँ तब तक डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट मेरे ऊपर खूब पत्थरबाज़ी करवा रहा है ताकि बात की धार कम की जा सके।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) February 12, 2023