भोपाल। प्रदेश के तीन जिलों में नक्सली मूवमेंट बढ़ा है, पुलिस की नजर नक्सलियों के मुवमेंट पर है। इस बीच राजधानी भोपाल से यूपी एटीएस ने नक्सल कनेक्शन के संदेह में एक दंपति को गिरफ्तार किया है| एटीएस का दावा है कि यह पहचान छुपाकर पिछले 6 महीने से इस क्षेत्र में रह रहे थे मूलत उत्तर प्रदेश जौनपुर के रहने वाले मनीष श्रीवास्तव और पत्नी वर्षा उर्फ अनीता श्रीवास्तव को नक्सल साहित्य सहित कई संदिग्ध वस्तु के साथ गिरफ्तार किया गया है|
एटीएस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि नक्सली विचारधारा से जुड़े लोगों द्वारा गतिविधियां की जा रही हैं| इस सूचना की पुष्टि के बाद ATS ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चार स्थानों पर कुल 8 व्यक्तियों के पूछताछ की, तलाशी ली और फोन-लैपटॉप आदि कब्जे में लिए| इसमें भोपाल के दंपति के अलावा यूपी में देवरिया में दो और कानपुर में एक जगह एटीएस ने 6 लोगों से पूछताछ की
![up-ats-arrested-couple-in-naxal-connection-in-bhopal](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/090720191216_0_naksalidampatti.jpg)
राजधानी भोपाल के विकास कुंज, शाहपुरा से गिरफ्तार दंपति जौनपुर के मछलीशहर का है और भोपाल में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। उनके पास फर्जी दस्तावेज थे, जिनका वे इस्तेमाल कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दंपति से कुछ साहित्य और अन्य चीजें बरामद हुई हैं, जिनकी जांच की जाएगी। पुलिस की मानें तो उन्हें लखनऊ पुलिस को सौंप दिया जाएगा जहां उनकी पूछताछ की जाएगी| यूपी एटीएस के एडीजी असीम अरुण के मुताबिक दोनों अभियुक्तों को भोपाल में कोर्ट के सामने पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेकर लखनऊ लाया जाएगा|