भीषण गर्मी से अभी और तपेगी धरती, मौसम विभाग ने MP में जारी किया रेड अलर्ट

Weather-Department-issued-red-alert-in-madhypradesh

भोपाल। भले ही नौतपा खत्म हो गया हो लेकिन एमपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। लोग गर्मी से बेहाल हो रहे है।राजस्थान से आ रही गर्म हवा से तपिश और बढ़ रही है। प्रदेश भर में तीव्र लू को देखते हुए मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है।विभाग की माने तो मध्यप्रदेश के 7 जिले भीषण गर्मी की चपेट में है, जिनमें दमोह, नौगांव, गुना, खजुराहो, सागर, श्योपुर, रायसेन में तापमान 47 डिग्री पहुंच गया है।  विभाग की माने तो अभी एक हफ्ता प्री-मानसून आने की कोई उम्मीद नही है।

दरअसल, माैसम विभाग ने राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं को लेकर मध्यप्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।  उत्तर-पश्चिम दिशा से गर्म हवाएं आ रही हैं। जिसके चलते  लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है और रात में राहत मिल रही है। राजधानी समेत प्रदेश के 21 शहराें में तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच रहा। गुना, खजुराहाे, नाैगांव, सागर, श्याेपुरकलां में पारा 47 डिग्री के करीब पहुंच गया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News