नए फॉर्मेट में होगा “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम, शामिल होंगे कई सेलिब्रेटी, PM नरेंद्र मोदी छात्रों को देंगे स्ट्रेस फ्री एग्जाम का मंत्र 

परीक्षा की चर्चा 8वें संस्करण में दीपिका पादुकोण, सद्गुरु समेत बड़ी हस्तियाँ शामिल होंगी। नए फॉर्मेट मे कार्यक्रम आयोजित होगा। करोड़ों छात्र इसमें भाग लेंगे। आइए जानें इसका प्रसारण आप कैसे देख सकते

Manisha Kumari Pandey
Published on -

“परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का 8वां संस्करण नए अंदाज में होगा। पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा कई बड़ी हस्तियाँ छात्रों को तनाव मुफ़्त परीक्षा के लिए सुझाव देंगी। कार्यक्रम का प्रसारण 10 फरवरी को होगा, कुल 8 एपिसोड इसमें शामिल होंगे।

इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बेहद खास होगा।  एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, एक्टर विक्रांत मेसी और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, राधिका गुप्ता, सोनाली सभरवाल, यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी, रुजुता दिवेकर भी इसमें शामिल होंगे। अपने अनुभव साझा करेंगें और छात्रों जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेंगे।

MP

कहाँ और कैसे देखें कार्यक्रम?

इस कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha) का प्रसारण शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट, एक्स (ट्विटर) हैंडल, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल और अन्य माध्यमों से होगा।

3 करोड़ से अधिक छात्र हो सकते हैं शामिल

आँकड़े के मुताबिक इस बार 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। 20.71 लाख से अधिक शिक्षक और करीब 6 लाख अभिभावक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। 2500 छात्रों को पीएम मोदी के साथ लाइव होने का अवसर भी मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कुछ चयनित प्रतिभागियों के सवालों के जवाब देंगे। विशेषज्ञ छात्रों से परीक्षा से संबंधित समस्याओं को निपटाने के लिए सुझाव देंगे।

क्या है परीक्षा पे चर्चा?

परीक्षा पे चर्चा “एग्जाम वॉरियर” आंदोलन का एक हिस्सा है। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने के लिए की थी। यह पीएम मोदी की किताब “एग्जाम वॉरियर” से प्रेरित है। कक्षा 6 से लेकर 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हो सकते हैं। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का चयन एमसीक्यू प्रतियोगिता के आधार पर होता है। जो 14 जनवरी 2025 तक जारी थी।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News