सरकार का स्कूली बच्चों के साथ यह कैसा मजाक

election-commission-can-be-banned-on-Former-CM-Shivraj-for-campaigning-

भोपाल।

मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में भी इस समय लॉक डाउन (lock down के चलते स्कूलों की पढ़ाई बंद है और इसके चलते स्कूल (school) भी बंद है। इसी बीच प्राइवेट (private) स्कूलों के द्वारा पढ़ने वाले बच्चों के पालकों पर फीस (fees) के लिए दबाव बनाया जा रहा है ।खबर सरकार तक पहुंची और रविवार (sunday) को मुख्यमंत्री chief minister शिवराज सिंह (shivraj singh) ने आदेश दिए कि बच्चों से लॉक डॉऊन के पीरियड के दौरान फीस न ली जाए। इसी के संबंध में अब स्कूली शिक्षा विभाग (school education department ने एक सर्कुलर जारी किया है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News