घर बैठे लाभ कमाएंगी महिलाएं, सरकार ने लांच की यह योजना

भोपाल| कोरोना (Corona) संकटकाल और लॉक डाउन के बीच महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा| प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने इसके लिए जीवन शक्ति योजना लॉन्च की है| जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर-घर मास्क बनाएंगी तथा लाभ कमाएंगी। सरकार प्रति मास्क उनको 11 रुपए की राशि तुरंत उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को मंत्रालय में जीवन शक्ति योजना (Jeevan Shakti Yojna) की शुरुआत की| उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी प्रदेश की कुछ महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि मास्क बनाकर न केवल आप लाभ कमाएंगी, बल्कि एक पुण्य का कार्य भी करेंगी। मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा। मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News