पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने पकोड़े तले, बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70 वां जन्मदिवस है। इस मौके पर देश-विदेश से पीएम को बधाई और शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने भी पीएम को बधाई संदेश भेजे हैं। वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है।

राजधानी भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्य़कर्ताओं ने स्टाल लगाकर पकोड़े तले और बेरोजगारी दिवस मनाया। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कुणाल चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी मगर 14 करोड़ लोगों से रोजगार छीन लिया है। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन का जिक्र करते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री ऐसे थे जिनका जन्मदिन बाल दिवस के रुप में मनाया जाता था, मगर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जिनका जन्म दिवस कांग्रेस बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है और उन्हीं की सलाह के अनुसार पकोड़े तल रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News