मध्य प्रदेश के विंध्य के युवा कांग्रेस नेता का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

कांग्रेस विधायक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विंध्य से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। पूर्व विस अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी (Shriniwas Tiwari) के पौत्र और कांग्रेस नेता विवेक तिवारी (Congress Leader Vivek Tiwari) का निधन हो गया है।शनिवार सुबह विवेक तिवारी ने दिल्ली (Delhi) के बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर लगते ही पूरे विंध्य में शोक की लहर दौड़ गई है।

MP मे 2142 नए कोरोना केस, 10 ने तोड़ा दम, अब 12 शहरों में संडे टोटल लॉकडाउन

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता  विवेक तिवारी उर्फ बाबला लम्बे समय से किडनी एवं लीवर की बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे, करीब एक महिने से उनका इलाज दिल्ली के बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (BLK Super Specialty Hospital)  में चल रहा था, डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था,  लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नही हुआ और आज शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)