सावधान-कैश बेक के लालच में कही ठगी का शिकार न हो जाएं आप, पुलिस की मुस्तैदी से 50 हज़ार लौटे

indore news

 बुरहानपुर, शेख रईस। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में जिला सायबर सेल लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने हेतु जागरूकता बढ़ाने के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करके फ्रॉड में गयी राशि वापिस करवाने का कार्य कर रही है। हॉल ही के एक प्रकरण में सायबर सेल ने फरियादिया के साथ हुए फ्रॉड में राशि रिफंड करवाई है।

यह भी पढ़ें…. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैन्डिंग, इंदौर से भोपाल लौटते वक़्त अचानक सीहोर में उतारना पड़ा

सीलमपुरा निवासी फरियादिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की थी कि उसे एक फ़ोन कॉल आया जिसमें कॉलर ने कहा कि आपका फ़ोन-पे नम्बर कम्पनी द्वारा सिलेक्ट किया गया है आपको एक स्पेशल कूपन कोड भेजा जा रहा है जिसको यूज़ करने पर आपको 3000 रुपये का कैश बेक मिलेगा। फरियादिया द्वारा फ़ोन पे पर कूपन कोड डालने पर उसके खाते से चार बार में 24999, 24999, 4999, 6999 इस तरह कुल 62000 रुपये की राशि का ट्रांजेक्शन कर लिया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur