बुरहानपुर में 17 नए मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू, इन्हे मिलेगी छूट

बुरहानपुर| शेख रईस| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में शुक्रवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona POsitive) मिलने से हड़कंप मच गया है| जिले में कलेक्टर ने कर्फ्यू (Curfew) घोषित कर दिया है जो कि 3 मई मध्य रात्रि 12 बजे तक लागू रहेगा| इस दौरान किसी भी व्यक्ति का घर से बाहर निकलना पूरी तरह प्रबंधित किया गया है| शहर की सीमा में निवासरत नागरिकों का भी जिले की सीमा से बाहर जाना निषेधित रहेगा। शहर में दूध एवं पेयजल वितरण होम डिलेवरी के माध्यम से डोर-टू-डोर प्रातः 7 बजे से 9 बजे तथा शाम 6 बजे से शाम 8 बजे तक पूर्व से प्राप्त अनुमति के माध्यम से होगा।

सीएमएचओ डॉ.विक्रमसिंह वर्मा द्वारा बताया गया कि गुरूवार रात में 28 अप्रैल को भेजे गये 53 सेंपलों में से 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं शुक्रवार दोपहर के बाद प्राप्त रिपोर्ट में 18 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट पुष्टि की गई है जिसमें एक रिसेंपलिंग रिपोर्ट शामिल है। इस प्रकार कुल 19 पॉजिटिव केस है। जिसमें मलकापुरा महाराष्ट्र निवासी मरीज भी शामिल है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News