इंदौर जोन के आईजी ने की बुरहानपुर पुलिस की तारीफ, बोले- सजा में भला करना कोई इनसे सीखे

बुरहानपुर, शेख रईस। बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र की बॉर्डर से सटा हुआ है। देश भर के साथ ही महाराष्ट्र में लागतार मामले बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे में मध्यप्रदेश के सिमावर्ती जिले बुरहानपुर (Burhanpur) में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कोरोना को रोकथाम के लिए लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे है। जिसको लेकर कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह (Collector Praveen Singh) तारीफ करते हुए पूरे प्रदेश में बुरहानपुर मॉडल अपनाने पर जोर दिया। तो वहीं अब इंदौर जोन के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र (IG Harinarayanchari Mishra) ने बुरहानपुर पुलिस के कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के पालन कराने के अनोखे अंदाज की सराहना की है।

यह भी पढ़ें:-नवागत कलेक्टर बोले- ‘विथ यू, विदाउट यू, डेस्पाइट यू’ रतलाम में खत्म करना है कोरोना


About Author
Avatar

Prashant Chourdia