राम मंदिर की नींव को मजबूती देगा छतरपुर जिले का पत्थर, गुणवत्ता के चलते गिट्टी हुई पास

छतरपुर, संजय अवस्थी। अयोध्या (Ayodhya) में बनाए जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के नींव में छतरपुर जिले के प्रकाशबम्हौरी और दिदवारा की स्टोन, गिट्टी और डस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। मंदिर निर्माण का कार्य कर रही एलएनटी कंपनी की तकनीकि टीम ने मटेरियल का चयन करने के लिए पिछले दिनों प्रकाशबम्हौरी और दिदवारा के क्रशरों से गिट्टी और डस्ट के 4-4 सैंपल लिए थे। बीएसआई के मानक के अनुरुप छतरपुर की ग्रेनाइट युक्त गिट्टी में स्ट्रेंथ पाए जाने के बाद तकनीकि टीम ने सैंपल पास कर दिया है। अब छतरपुर की गिट्टी राम मंदिर की नींव के निर्माण में उपयोग की जाएगी। इसके लिए शुरुआत में दो क्रशर संचालकों को सप्लाई ऑर्डर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें….Transfer: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के तबादलें, यहां देखें लिस्ट


About Author
Avatar

Harpreet Kaur