Chhatarpur News : छतरपुर जिले से दो बड़ी खबर सामने आई है। जब करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम कसार का मामला
दरअसल, मामला बिजावर पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कसार का है। जब पति, पत्नी और पुत्री सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिनकी पहचान हल्कू रैकवार उम्र 56 साल, फूला बाई उम्र 50 साल और पुत्री काजल, उम्र 17 साल के रुप में की गई है। बता दें कि हादसे के वक्त तीनों खेत पर काम रहे थे। आसपास के लोगों को जब पता चला तो वह तत्काल तीनों को सटई अस्पताल ले गए। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
देवरी में भी करंट लगने से 1 की मौत
ऐसा ही एक और मामला जिले के बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम देवरी से सामने आया है। जिसमें अरुण प्रताप सिंह का करंट लगने से निधन हो गया। जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है जो कि पेशे से एडवोकेट था। इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट