केन नदीं में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, 6 एलएनटी समेत 20 ट्रक जब्त

Published on -
admin-took-action-on-ilegal-mining-in-chatarpur

भोपाल/छतरपुर। 

मध्य प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन का खेल लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन लगातार रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर रहा है इसके बाद भी माफियाओं में प्रशासन का खौफ नहीं है। प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रशासन की टीम ने अवैध रेत उत्खनन करते 6 एलएनटी मशीन, दो जेसीबी मशीन और लगभग 20 ट्रकों को पकडा है।

खनिज अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर मोहित बुंदस के निर्देश पर पुलिस और राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने जिले के चंदला क्षेत्र में केन नदी में चल रहे खनन पर छापामार कार्रवाई की। जिसके चलते अवैध रेत उत्खनन करने वाले में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। पांच दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में कार्रवाई लगभग आधा सैकड़ा ट्रक व कई जेसीबी मशीन, एलएनटी मशीन, जप्त की गयी थी। 

जिले में अवैध रेत उत्खनन के ऊपर जिला प्रशासन और खनिज विभाग पिछले दो माह से ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। यह छापा भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। प्रशासन ने रेत माफिया पर शिकंजा कस दिया है, जिससे हड़कंप मच गया है| 

Reacting to the illegal sand mining mafia, seized six LNT, two JCBs and 20 trucks


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News